Advertisement

सी आई ए स्टाफ प्रथम भिवानी ने एक आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

 


पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल किया बरामद

जिला पुलिस भिवानी ने जिले में अवैध हथियार रखने  वाले  व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया हुआ है इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 11 जुलाई 2022 को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरिक्षक प्रीतम अपनी टीम के गश्त पड़ताल तथा अपराध रोकथाम हेतु बस अड्डा झुम्पा मौजूद थे।पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सुनना मिली कि एक व्यक्ति ईशरवाल टी पाॅइंट पर अवैध हथियार लिये खड़ा है।पुलिस टीम ने सुचना की महत्वता को देखते हुए फौरी तौर पर रेड की तो एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान सुनील पुत्र धूप सिंह वासी बहल जिला भिवानी के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सिवानी में मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि यह अवैध हथियार शौक पूरा करने हेतु गरवां निवासी अपने एक मित्र से लेकर लाया था।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।माननीय न्यायालय   आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए है।

सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment