Advertisement

थाना सैयां पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़कर 6 शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार


थाना सैया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में  चैटिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि  धौलपुर से कुछ लोग  गाड़ियों में गांजा भरकर  आगरा की ओर आ रहे हैं अगर आप जल्दी करें तो वह पकड़े जा सकते हैं तत्काल कार्यवाही करते हुए इस टीम द्वारा बताई गई स्थान पर पहुंचकर चेकिंग की जा रही थी कुछ देर बाद धौलपुर की तरफ से दो गाड़ियां आती दिखाई दी उन्हें देखकर पुलिस बल द्वारा  रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर वह भागने लगे पुलिस टीम द्वारा एक आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दो गाड़ी सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से 140 किलोग्राम अवैध गांजा घटना में दो तमंचा 315 बोर आधार अपना नाम राकेश कुमार सिसोदिया पंकज सिंह ओम प्रकाश अशोक कृष्ण कांत शर्मा बताया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा राज्य से विशाखापट्टनम के पास आरोक नाम की जगह 1800 किलोग्राम की दर से खरीद लेते हैं





आज एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया की सी ई डब्ल्यू और थाना सैया पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक गांजा की बड़ी खेप को पकड़ा लिया है उसी दौरान छह गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की गई पूछताछ में सामने आया कि विशाखापट्टनम उड़ीसा के रास्ते सस्ते दामो में  खरीदते हैं और दूसरी जगह महंगे दामों में भेजते हैं यह लोग जनपद आगरा और आस पास के जनपदों में  गांजा को खपाने के लिए आ रहे थे


उसके पास से दो गाड़ी कुछ नगदी 7 मोबाइल फोन और दो देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश में है कि गांजा तस्करी की कौन-कौन से लोग इसमें शामिल है और कहां-कहां से शामिल है ।आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट 

@Salam Khaki

8010884848

7599250450               .

No comments:

Post a Comment