Advertisement


 


फतेहाबाद पुलिस ने हिसार के 60 स्कूलों में चलाया नशा जागरुकता अभियान


विद्यार्थियों को नशे के बारे जागरुक कर इससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे दी जानकारी


फतेहाबाद, 17 मई। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा पूरे हिसार मंडल में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को हिसार जिले के 270 स्कूलों में नशा के खिलाफ जागरूकता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “हिसार का युद्ध-



नशे के विरूद्ध, ड्रग के खिलाफ एक दिन” नाम से चलाए गए इस अभियान में हिसार पुलिस के साथ-साथ फतेहाबाद पुलिस के कर्मचारियों ने भी अपनी भागीदारी की और विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम किया। फतेहाबाद पुलिस को आईजी द्वारा हिसार जिले के 60 स्कूलों में इस अभियान की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार डीएसपी सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में जिले से 120 कर्मचारियों ने इन 60 स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से अपने



 विचार सांझा किए। डीएसपी सुभाष चन्द्र स्वयं इन अभियान में शामिल हुएऔर पाबड़ा, फरीदपुर सहित अनेक गांवों के स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने कहा कि नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। देश की युवाओं को देश का भविष्य कहा गया है लेकिन नशे की दलदल में फंसकर युवा वर्ग अपने, अपने परिवार और समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घर व आस-पड़ोस में नशा करने वाले लोगों से बातचीत कर उन्हें इसे छोडऩे के लिए कहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पेन्टिंग के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को बताया गया। डीएसपी ने इन बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


   --------------------


   

No comments:

Post a Comment