Advertisement

24 घंटे के अंदर मंटोला प्रभारी राजवीर सिंह ने कुशल टीम के साथ चोरी का किया खुलासा, सवा कुंटल टेलीफोन कॉपर वायर कीमत लगभग एक लाख सहित शातिर को गिरफ्तार कर भेजा जेल


आगरा बताया जाता है थाना मंटोला क्षेत्र अंतर्गत गोपाल दास पेठे वाले के निकट जमीन के अंदर बिछाई गई टेलीफोन की कॉपर तार चोरी होने की सूचना एसडीओ दीपक वर्मा बिजली घर टेलिफोन एक्सचेंज आगरा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि अज्ञात चोरों द्वारा टेलीफोन का सरकारी तार भारी मात्रा में चोरी कर लिया गया है

सूचना के आधार पर मंटोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसएसपी आगरा के अनुपालन में चल रहे चोरी पर अंकुश लगाने हेतु अभियान को सफल बनाने को दृष्टिकोण रखते हुए चोरों को माल सहित गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी बताया गया है

कि  24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मंटोला प्रभारी राजवीर सिंह उप निरीक्षक सुमित कुमार नागर विकास कुमार नागर हमराह यतेंद्र सिंह दिनेश कुमार रोबिन सिंह आदि ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक अभियुक्त को स्थान हाथी घाट के समीप से गिरफ्तार कर लिया जिसके तीन अन्य साथी मौके से फरार बताए गए हैं

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से टेलीफोन के कॉपर वायर से भरे हुए 5 बोरे बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है वही बताया गया है कि कॉपर वायर का वजन सवा कुंटल के करीब है जिसकी कीमत एक लाख बताई गई है

पुलिस द्वारा पूछताछ में  अभियुक्त ने अपना नाम याकूब पुत्र साईं बाबू निवासी गोदावरी आंध्र प्रदेश बताया है थाना हाजा मंटोला में अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त याकूब नामक को जेल भेजा गया है

अभी तुझे भेजा गया है पुलिस द्वारा हर एंगल से कार्रवाई  जारी है। उत्तर प्रदेश आगरा से सलाम खाकी न्यूज़ पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment