Advertisement

चालक को बंधक बनाकर 22 करोड की लुट

 

*जयपुर दिल्ली NH 48: चालक को बंधक बनाकर 22 करोड के 'Mobile मोबाइल ' लूटे*

 बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल कहर नही हैं।
 बदमाशो ने मोबाइल लोड होते ही ट्रक का पीछा किया तथा सरेआम बदमाशों ने चालक को बंधक बना लिया।
 बंधक बनाने के बाद चालक से हथियार के बल पर करीब 22 करोड़ रुपये के मोबाइल लूट ले गए।
 बदमाश चालक को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में बावल स्थित डीबीजी टेक्नोलाजी कंपनी की सहायक महाप्रबंधक उर्वशी शर्मा ने कहा कि 27 मई की रात को कंपनी से कंटेनर ट्रक में मोबाइल लोड कर भेजे गए थे।
चालक कृष्ण कंटेनर ट्रक लेकर बावल से नोएडा के लिए रवाना हुए थे।
बावल से निकलते ही किया काबू 5 चालक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के निकट पहुंचा तो कार में सवार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया।
ट्रक रुकते ही गाड़ी से उतरे तीन-चार युवक ट्रक की केबिन में घुस गए और चालक को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया।
 बदमाश मोबाइल से भरे कंटेनर ट्रक को लेकर फरार हो गए।
ट्रक में लोड मोबाइल की कीमत करीब चार करोड़ 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुक्त होकर चालक ने दी सूचना:
कंटनेर ट्रक मालिक ने कंपनी को रात के समय बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटकर ले जाने की सूचना दी।
बदमाश चालक को रोहतक के पास फेंककर फरार हो गए। ट्रक में जीपीआरएस लगा हुआ था। शनिवार को लूट की सूचना कसौला थाना पुलिस को दी गई।
जीपीआरएस की लोकेशन के अनुसार पुलिस मौके पर ट्रक एक होटल के पास खाली खड़ा हुआ मिल गया। पुलिस ने सहायक महाप्रबधंक उर्वशी शर्मा की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment