Advertisement


 


अब प्रत्येक सोमवार व वीरवार को होगा प्री लोक अदालतों का आयोजन

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी


फतेहाबाद, 21 अप्रैल।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया के दिशा निर्देशन में अब हर सोमवार और वीरवार को प्री लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर 25 व 28 अप्रैल, 2, 5, 9 व 12 मई को प्री लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्री लोक अदालतों में दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा किया जाएगा।



सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने यह भी बताया कि जिला व उपमंडल की न्यायिक परिसरों में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोर्ट में लंबित अपने मामलों का निपटाना प्री व लोक अदालतों के माध्यम से करवाए। इसके साथ ही उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं को भी निर्देशित किया है कि वे नागरिकों को उनके कोर्ट में लंबित मामलों को लोक अदालत के को लोक अदालत के माध्यम से निपटाने के लिए प्रेरित करें। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment