Advertisement

22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के अंतर्गत आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी स्टाफ़ व कैडेट्स 22 यू०पी गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में एकत्रित हुए तथा उनके शहीद के परिवार वालों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत के प्रधानमंत्री की यह पहल देखकर शहीद के परिवार वाले अश्रुपूरित नेत्रों के साथ गर्वित महसूस कर रहे थे कि उनके परिवार में शहीद हुए लोगों को आज भी भारतवासी याद कर रहे हैं और भविष्य के सैनिकों को अपने आदर्श शहीद सैनिकों से परिचित होने का अवसर दे रहे हैं। 

22 गर्ल्स बटालियन के लिए यह गौरवान्वित होने वाला क्षण था क्योंकि इसमें भारत के विभिन्न देशों से लड़े गए युद्ध तथा आंतरिक आंतरिक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के साथ एनसीसी कैडेट का परिचय कराया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य द्वार पर कैडेट्स द्वारा शहीद व उन के परिवारवालों पर  पुष्पवर्षा के साथ हुआ।  इसके बाद कैडेट्स ने शहीदों के फ़ोटो को मंचासीन किया तथा मेजर मीनू तोमर, सूबेदार मेजर हरजीत सिंह, शहीद के परिवारजनों व कैडेट्स द्वारा माला पहनाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।


बटालियन की एडम ऑफ़िसर मेजर मीनू तोमर ने इस अवसर पर मेजर गौरव शर्मा, लेफ्टिनेंट तरुण नैय्यर सेवा मेडल,  सूबेदार मुस्तफा खान, ग्रेनेडियर सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सिपाही राजवीर सिंह,  सिपाही बलिदान, राइफलमैन शीशपाल, सिग्नल मैन महेंद्र सिंह त्यागी और हवलदार हरपाल सिंह के परिवार का पौधा देकर  सम्मान किया।कोर्पोरल कंचन ने “शहीद का परिवार के नाम ख़त” नामक कविता सुनकर सबकी आँखों व दिल में जोश भर दिया। लेफ़्टिनेंट सविता चौधरी ने “ भारत के वीरों को है शत-शत बार नमन” स्वरचित कविता प्रस्तुत की। इसके बाद शहीदों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री व एनसीसी द्वारा प्राप्त 

प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कैप्टन गौरव शर्मा की पत्नी डॉ० रेखा शर्मा, लेफ़्टिनेण्ट तरुण नैय्यर की माता शशि नैय्यर, राइफ़लमैन शीशपाल और सिपाही बलदान के निकट सम्बन्धी ने एनसीसी कैडेट्स से मिलने के अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में रघुनाथ गर्ल्स  पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के तीस व देवनागरी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के पाँच कैडेट्स प्रतिनिधि स्वरूप उपस्थित थे। अवनी, एशिता, किशी राठौर, चित्रा, प्रियांशी कटारिया, नीलाक्षि


कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डॉ अंजुला राजवंशी, एनसीसी अधिकारी,  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज द्वारा किया गया। मेजर मीनू तोमर, एडम ऑफिसर 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन ने सभी को धन्यवाद दिया। 

सूक्ष्म जलपान के बाद शहीदों ke परिवार वालों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए कैडेट्स ने सल्यूट के साथ विदा किया और भविष्य me भी सम्पर्क में रहने का वादा किया। 


कार्यक्रम की प्लानिंग एडम ऑफ़िसर मेजर मीनू तोमर, कैप्टन डॉ० अंजुला राजवंशी, लेफ़्टिनेंट सविता चौधरी व सीनियर   जीसीआई संध्या सिंह ने की। कार्यक्रम में डॉ० दीक्षा यजुर्वेदी, सीनियर जीसीआई सीमा देवी, जीसीआई श्रुति सिरोही, यास्मीन, बीएचएम सतेन्द्र सिंह, हवलदार त्रिलोक सिंह, हवलदार एम बी बंदोपाध्याय, हवलदार अयासुद्दीन, डीएफआर अनूप कुमार, हवलदार रणजीत सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह, अशोक, धर्मेंद्र, लोकेश, अंशुल, जगदीश, सुंदरी, रामाशीश, विशाल, सुबोध, 


इस अवसर पर अवनी, नीलाक्षी, प्रियांशी कटारिया, एशिता, किशी राठौर, चित्रा, तनु, कंचन, प्रियांशी प्रिया, अर्निका, साक्षी, शिवानी, सिमरन, ट्विंकल, ख़ुशी टंडन, निशा, कंचन कन्नोजिया आदि कैडेट्स उपस्थित रहे


@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment