Advertisement

मात्र 18 साल की उम्र में किया भारत के अलावा दुसरे देशों में भी नाम रोशन, कमा रहा हैं 70 हजार रुपये महिना


 

रावणा राजपूत समाज के  बेटे ने अपनी कला के जरिए महज 18 वर्ष की उम्र में भारत ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशों में कर रहा अपना नाम रोशन


राजस्थान जालौर जिले के सिंणधरा गांव का मूल निवासी डांसर प्रीतम बन्ना (प्रीतम सिंह दहिया )अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता हैं और कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहा हैं।


साथ साथ ही इसे डांस का बहुत शौख है। और उसने अपने इस शौक को निखार के प्रोफेशन बनाना निश्चित कर लिया |


उसने डांस की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया और देखते ही देखते दुनिया भर से उसे बहुत रिस्पांस मिला उसकी वीडियो इतनी वायरल हुई कि बहुत अल्प समय में उसके साथ लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए। 


टिक टॉक पर तो मात्र 4 महीने में 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स जुड़ गए



अभी हाल ही 2 महीने पहले फेसबुक टीम ने उसे अपना फेसबुक क्रिएटर इनेबलमेंट प्रोग्राम मैं इनवाइट कर अपनी क्रिएटर टीम के साथ जोड़ लिया और क्रिएटिव वर्क की कमाई स्वरूप  70 हजार रुपए प्रति माह अर्जित करवा रही है। साथ ही फेसबुक टीम खुद 2000 यूएस डॉलर खर्च कर इसका  फेसबुक पेज प्रमोट करवा रही है |

जिससे मात्र 1 महीने में ही *डांसर प्रीतम बन्ना के ऑफिशियल पेज पर 10000 से अधिक फॉलोअर्स* जुड़ गए हैं। लेकिन फेसबुक का यह प्रोग्राम सिर्फ 6 महीने तक चलने वाला है। 


यह वायरल बॉय रावणा प्रीतम बन्ना उनके यूट्यूब के ऑफिशियल पेज Rawna Pritam Banna

और फेसबुक पेज पर 

Dancer Pritam Banna

और इंस्टाग्राम जैसे सोशयल मीडिया पर  भी डांस करने और सिखाने के लिए एक्टिव है।



No comments:

Post a Comment