Advertisement

 



*आज पूरे हरियाणा में रिवेन्यू ऑफ़िसर ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर कर विरोध प्रदर्शन किया।


*अशोक खेमका द्वारा हरियाणा सरकार को कथित पत्र द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों पर लगाए गए आरोप के विरोध में*



सलाम खाकी न्यूज़



हरियाणा रिवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन के उप प्रधान (तहसीलदार फ़तेहाबाद ) रणविजय सुल्तानिया ने बताया कि  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा हरियाणा सरकार को कथित पत्र द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों पर लगाए गए आरोप के बाद पूरे हरियाणा में राजस्व विभाग के अधिकारी आज विरोध




 में उतर आए हैं।आज सम्पूर्ण हरियाणा मैं राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों DRO, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, कानूनगो इत्यादि ने इस मुहिम में काली पट्टी बांधकर भाग लिया है। हरियाणा रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन ने 31 मार्च को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन तो किया ही लेकिन आम जनता के कामकाज पर कोई रुकावट नहीं की रोज़ाना तहसील में होने वाले कामों को उसी प्रकार से आज भी किया गया । एसोसिएशन के उप प्रधान (तहसीलदार फ़तेहाबाद ) रणविजय सुल्तानिया ने का कहना है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं। इसे वापस ले अन्यथा आंदोलन किया जा सकता है ।*

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 प्रेस रिपोर्टर

 दिनेश बंसल की रिपोर्ट





....

No comments:

Post a Comment