Advertisement


 


*गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम की  बड़ी कार्यवाही 2 लाख 100 रुपए सहित 8  जुआरी काबू।*

 *सिरसा हिसार बाईपास पर सांवरिया होटल के एक कमरे में चल रहा था लाखों का जुआ* 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 7 मार्च 2022 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार गैरकानूनी धंधा करने वाला के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए। थाना शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम  HC तरसेम सिह ,EHC अमर्तपाल, SPO कुलदीप सिंह, SPO देशराज,ने  सिरसा फतेहाबाद बाईपास पर   पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई




 करते हुए। सांवरिया होटल के एक कमरे में  8 लोगों को  2 लाख 100   रुपए की जुआ राशि के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी  इंस्पेक्टर सुरेंद्रा   ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान,श्रवन कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी किनाला हिसार, गुरचरण सिंह पुत्र मोहर सिंह वासी चकराईया सिरसा,



 मोनू पुत्र तिलक राज वासी हिसार,जयपाल पुत्र हजारी सिंह वासी 12 क्वार्टर हिसार,रघुवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश वासी उकलाना मंडी हिसार,संदेश कुमार पुत्र कश्मीर सिंह वासी भम्भूर सिरसा, गौरव पुत्र नेबराज वासी कुसर सिरसा, चन्दर पुत्र नंदलाल वासी महावीर कॉलोनी हिसार ,के रूप में हुई है।




 शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद  में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि शहर थाना के अन्तर्गत गुरुनानक पूरा पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान शहर के सिरसा हिसार बाईपास पर  मौजूद थी ।इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कुछ लोग



 सांवरिया होटल के एक कमरे में   इकट्ठे होकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सभी लोगों को काबू कर लिया और 2 लाख 100 रुपए 52 पत्ते तास भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। ।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.......



No comments:

Post a Comment