Advertisement

मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं द्वारा एक बार फिर से नकली शराब बनाने की तैयारी थी। भारी मात्रा में स्प्रिट भी लाया गया था। इसी दौरान पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली।


SSP जयंतकांत ने SDPO सरैया राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने सरैया में घेराबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाना शुरू किया। इसी दौरान लग्जरी कार को रोका गया। इसकी तलाशी लेने पर इसमे से 40लिटर स्प्रिट बरामद हुआ। 

मादक पदार्थ, एक लोडेड देसी कट्टा और पांच मोबाइल मिला। कार से स्प्रिट माफिया समेत पांच को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान वैशाली के चक अहलदाद के विकास कुमार, छपरा दरियापुर के पिंटू

कुमार, सरैया के वीरेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार और पारू के राजकिशोर के रूप में हुई है। इसके कुछ देर बाद बाइक सवार तीन

युवकों को दबोचा गया। इनकी तलाशी लेने पर तीन किलोग्राम मादक पदार्थ और मास्टर चाबी बरामद हुई। इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन

बाइक बरामद हुई। ये तीनो बाइक चोरी गिरोह के शातिर बताए गए हैं। इनकी पहचान सरैया के विकास राय, प्रिंस कुमार और अमन के रूप में हुई है ।

बाईट जयंत कान्त एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर, मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment