Advertisement

दो व्यक्तियों को 4 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित किया काबू।*




*स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों को 4 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित किया काबू।*


       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीमों ने बरवाला व उकलाना थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों को 4 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित काबू किया है।

       उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गस्त के दौरान बस स्टैंड हसनगढ़ से पुलिस टीम को देख असहज हुए एक लड़के को शक के आधार पर पिट्ठू बैग सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हसनगढ़ निवासी अमित उर्फ़ मीता बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर अमित उर्फ मीता के पास पिट्ठू बैग से 1अवैध पिस्तौल 32 बोर, 2 अवैध पिस्तौल 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।   

      वही स्पेशल स्टाफ की दूसरी पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही सुशील कुमार के नेतृतव में गांव लितानी से पुलिस टीम को देख अचानक पीछे जाते हुए लड़के को शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संथली जिला जींद निवासी करण बताया। नियमनुसार ली गई तलाशी के दौरान करण द्वारा पहनी गई लोअर की जेब से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

     बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर अमित उर्फ़ मीता के खिलाफ थाना बरवाला और करण के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किये गए है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। अमित उर्फ़ मीता को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और करण को बाद पूछताछ पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोगों में जांच जारी है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में स्पेशल स्टाफ हिसार में कार्यरत उप निरीक्षक भूप सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, सिपाही संदीप व सिपाही अनिल ने सक्रिय भूमिका निभाई है।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment