Advertisement



 

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने 25 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू। 


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद 26 फरबरी ए डीजीपी श्री कांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार राज्य में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद, इंचार्ज एसआई भजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।



 Ncb फतेहाबाद इंचार्ज एसआई भजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम उप नि. सतबीर सिंह, HC महेश कुमार,  चालक EHC राधेश्याम,  टोहाना शहर में गस्त पर थे,   टोहाना शहर के मेन बाजार से किल्ला महोल्ला वाली गली मे से गुजर रहे थे तो गली किला महोल्ला वाली गली मे सामने से  एक  व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर एक दम वापिस



 मोडकर तेज तेज कदमो से MC भीमा वाली गली मे जाने लगा। पुलिस टीम को शक होने पर व्यक्ति को रोक कर  नाम पता पुछा तो  व्यक्ति ने अपना नाम रोहित उर्फ सुमीत पुत्र संजय, निवासी चार कुतब गेट हांसी हाल किरायेदार किल्ला महोल्ला टोहाना बतलाया जिससे वापिस मोडने का कारण पुछा तो कोई सतोषजनक जवाब नही दिया।



 पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति की नियम अनुसार जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर  शहर थाना टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




  



No comments:

Post a Comment