Advertisement

चोपटा थाने ने की सुचना उजागर,इस सख्स का पता बताने वाले को दिया जाएगा उचित ईनाम,सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा ।

 


सिरसा-19 जनवरी...........बीती 16 जनवरी को गांव शाहपुरिया निवासी युवक संदीप की नशे की ओवर डोज से हुई मौत के मामलें में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त युवक को नशा बेचने वाले सप्लायर के खिलाफ गैर इराद्तन हत्या का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है । पुलिस की तरफ से जंहा नशे के उक्त सप्लायर के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम देने की घोषणा की है वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चौपटा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि बीती 16 जनवरी को चौपटा थाना क्षेत्र के गांव तरकांवाली के बस स्टैंड पर स्थित शौचालय से एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान संदीप पुत्र सुभाष चंद्र निवासी शाहपुरिया के रुप में हुई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंम्भिक जांच से पता चला है कि युवक संदीप आईटीआई नाथूसरी चौपटा का छात्र था । उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों के अनुसार वह नशे का आदि था और युवक की मौत नशे की ओवर डोज से हुई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस घटना की जांच के दौरान कड़ा संज्ञान लेते हुए युवक को नशा बेचने वाले सप्लायर के खिलाफ भा.द.स.की धारा 304,328 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जंहा नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है वहीं नशे की ओवर डोज से होने वाली मौत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।



No comments:

Post a Comment