Advertisement

लाखो रुपए कीमत की 150 ग्राम हेरोईन के साथ दो नौजवान लडके व दो महीला तस्कर काबू ।

 


सिरसा---हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कार सवार तीन नशा तस्करों को करीब 15 लाख रुपए की हेरोईन के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में शहर सिरसा मे मौजूद थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने पर HSNCB टीम ने महाराणा प्रताप सिहं चौक सिरसा के पास से चार नशा तस्करों को लाखों रुपए की 150 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किये गये ।जिनकी की पहचान अक्षय पुत्र सुरेश कुमार वासी राजु MC वाली गली चतरगढपट्टी सिरसा,नवीन शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा वासी गउशाला मौहल्ला सिरसा,गुलबदन कौर पत्नी राजकुमार उर्फ राजिया वासी जै जै कालोनी सिरसा व सुनिता उर्फ सोनीया पत्नी सलैन्द्र कुमार वासी जै जै कालोनी सिरसा के रूप में हुई है जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और आज आरोपियो को पेश अदालत सिरसा किया जावेगा तथा आरोपियो का पुलिस रिमाडं हासिल करके सप्लायर के बारे मे पता लगाने के लिये गहनता से पुछताछ की जावेगी ।


No comments:

Post a Comment