Advertisement

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश।

 


सिरसा----प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल संचालकों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। मेडिकल संचालक डॉक्टर द्वारा अधिकृत पर्ची पर ही दवाई  बेचें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डाॅ अर्पित जैन ने बीती शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ मेडिकल संचालक मेडिकल नशा बेचने के काम में लगे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी मेडिकल संचालक जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन क्लीन' में पूरा सहयोग करें ताकि जिले को पूरी तरह नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे से विशेषकर युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो रहा है इसलिए समाज के सभी लोगों की अहम जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए सभी लोग आगे आएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे की समस्या एक सामाजिक समस्या बन चुकी है इसलिए सभी लोगों को मिलकर सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है ताकि हम इस बुराई को पूरी तरह नष्ट कर सके।उन्होने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर मौजूद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में वे पूर्ण सहयोग करेंगे और किसी भी प्रतिबंधित नशीली दवाई की किसी भी सूरत में सप्लाई नहीं करेंगे।



No comments:

Post a Comment