Advertisement

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा के इंचार्ज अपनी टीम के साथ पहूंचे स्कूल |

 


[11/17, 3:41 PM] सलाम खाकी सिरसा: प्रेस नोट:-17 नवम्बर 2021


एन.सी.बी हरियाणा प्रमुख एडीजीपी श्रीकान्त जाधव IPS ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिये कठोर कदम उठाने के साथ -साथ नश करने वालो को खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया है 

HSNCB के प्रमुख एडीजीपी श्रीकान्त जाघव के नेतृत्व मे उनके दिशा निर्देशो द्वारा शहर सिरसा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे नशे के खिलाफ एक जागरुकता लाने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रयास सस्था की तरफ से श्री सतबीर सिहं जी ,व HSNCB युनिट सिरसा के ईन्चार्ज उप निरिक्षक राकेश कुमार व युनिट सदस्यो ने भाग लिया

इसमे उप निरिक्षक राकेश कुमार जी ने बच्चो को बतलाया की उन्हे नशे से दुर रहना चाहिये तथा पढाई की तरफ ध्यान देना चाहिये व साथ ही यह बतलाया की अगर आपके आस पास कोई नशा बेचता है तो इसकी तुरन्त सुचना हमारी युनिट HSNCB सिरसा के टोल फरी नम्बर 90508-91508 पर दे इसमे सतबीर सिहं जी ने भी बच्चो को नशे के प्रति जागरुक किया और बतलाया की नशा हमारे आज की युवाओ की जडो को कैसे खोखला कर रहा है नशे चिट्टे आदी के कारण कई युवा पीढी अपनी जान से हाथ धो बैठते है और साथ ही सतबीर जी ने संस्था के बारे में बताया कि 2000 में जब आईपीएस श्रीकांत जाधव फतेहाबाद में एसपी थे, तब उनके नेतृत्व में जिले में नशे को खत्म करने के उद्ïदेश्य से प्रयास संस्था का गठन किया गया था, तब हर हफ्ते अलग-अलग गांवों में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता था, जहां नशे से ग्रस्त लोगों को भर्ती कर 15 दिन तक दवाएं दी जाती थी और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाता था। 



नशा छोडऩे के बाद उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता था। उन्होंने बताया कि आईपीएस श्रीकांत जाधव जब तक जिले में एसपी रहे उन्होंने जिले को पूरी तरह नशा मुक्त कर दिया था। उनकी जाबांजी से नशे का कारोबार करने वाले थर-थर कांपते थे। उन्होंने कहा कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव जी अब चाहते हैं कि प्रदेश के हर जिले में फिर से प्रयास संस्था के माघ्यम से प्रदेश को नशामुक्त करना चाहते है । कार्यकर्म के अन्त मे सभी ने एक साथ जीवन मे नशा न करने की शपथ ली और दोराने कार्य कर्म के दोरान स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मदन मालिक ने भी बच्चो को भी नशे के विरुध जागरुक किया व रेखा रानी अध्यापिका ने कार्यक्रम का कुशल सचालन किया तथा भूप सिंह छिम्पा (ABRC) सहायक खंड परियोजना समन्वयक,सतीश मित्तल प्राध्यापक,दीपक मेहता प्राध्यापक,रितेंद्र पांडे प्राध्यापक,रेखा रानी अध्यापक ,पूनम जी प्राध्यापक हिन्दी ने,अनिल बंसल अध्यापक हिंदी भी मौजुद रहE




No comments:

Post a Comment