Advertisement

सीआईए स्टाफ टू भिवानी ने हत्या व हत्या प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार।

 


आरोपी जिला भिवानी के निजी अस्पताल से इलाज के दौरान रात के समय अपने साथियों के साथ भाग गया था आरोपी पर जिला भिवानी जिला हिसार में राजस्थान में हत्या हत्या प्रयास शस्त्र अधिनियम मारपीट जान से मारने की धमकी आदि विभिन्न धाराओं के तहत करीब 21 अभियोग दर्ज किए गए थे पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव विद्वान निवासी एक महिला ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 14 /07/2021 को जय कुमार उर्फ भादर एक पिक अप में अपने साथियों के साथ उनके घर आया और जान से मारने की नियत से महिला व उसके दोहते पर गोली चलाई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना सिवानी थाना की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया आरोपी जयकुमार पूर्व जिला भिवानी जिला हिसार राजस्थान में अनेक मामले दर्ज मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह जी नेआरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।



 जो सीआईए स्टाफ टू के इंचार्ज एक टीम का गठन किया जिसमें सहायक उप निरिक्षक मनोज कुमार, चौकी इंचाजॆॅ झुप्पा कला, सहायक उप निरीक्षक राकेश, मुख्य सिपाही जयवीर, मुख्य सिपाही रमेश व महिला सिपाही सरोज शामिल थी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी जयकुमार को 8 अक्टूबर 2021 को बीएसएफ कैंप छावला दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

आरोपी जयकुमार उफॆॅ भादर पुत्र शीशराम वासी बिधवान को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है आरोपी जयकुमार विभिन्न धाराओं के तहत करीब 21 मामले दर्ज हैं आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 



सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिहं की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment