Advertisement


 


*पत्रकार जितेंद्र पर लाठी डंडों से हमला करके चोट मारने के आरोप में पुलिस ने दिखाई तत्परता, वारदात के महज 12 घंटे के अंदर जींद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।*


*जींद पुलिस की टीमों ने किया सराहनीय कार्य - नीतीश अग्रवाल  एएसपी जींद।*


सलाम खाकी न्यूज़


*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल* ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कल राजेंद्र नगर में गली को पक्का किया जा रहा था दो गुटों में गली बनने व नाली बनाने के विवाद को लेकर जितेंद्र व दूसरे पक्ष मे


 कहासुनी हो गई थी दोनों तरफ से पुलिस चौकी पटियाला चौक में शिकायत की गई थी और शाम को 5:00 बजे दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में बुलाया गया था जब पत्रकार जितेंद्र शाम 5:00 बजे के करीब पुलिस चौकी में जाने के लिए अपनी बाइक पर जाट स्कूल के पास



 पहुंचा तो अचानक दो गाड़ियों में सवार कुछ युवकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था जिससे पत्रकार घायल हो गया और राहगीरों ने उनको नागरिक अस्पताल जींद में पहुंचाया था, आरोपी दोनों गाड़ियों में सवार होकर भाग गए थे जींद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात को ही एक महिला सहित छह आरोपियों को चंडीगढ़ व उचाना से  गिरफ्तार कर लिया गया है। जींद शहर थाना पुलिस और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।





उन्होंने बताया की घटना के बाद जींद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। थाना प्रभारी शहर जींद निरीक्षक दिनेश कुमार, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक बिजेंदर सिंह व सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने एकजुट होकर कार्य करते हुए रात के समय महज 12 घंटे में एक महिला सहित 6 आरोपियों नीरज शर्मा वासी पटियाला चौक जींद, राहुल वासी खरक भूरा, जसविंदर उर्फ जस्सू वासी ढाकल, अजय वासी गांधी नगर नरवाना व साहिल वासी उचाना कला को काबू किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना में प्रयोग 2 गाड़ियां व लाठी डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्य एससी एक्ट की धारा भी पत्रकार जितेंद्र की शिकायत पर लगाई गई है इसमें शामिल तीन आरोपी  अभी फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्दी ही जींद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







......

No comments:

Post a Comment