Advertisement

केजीएमयू में आयोजित रक्तदान जागरूकता रैली में लखनऊ पुलिस मित्र की टीम ने भी लिया हिस्सा : केजीएमयू के संग पुलिस मित्र के रंग "नेत्रदान एक वरदान"

 


लखनऊ।  केजीएमयू लखनऊ में दो दिवसीय (29-30अगस्त2021) नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन का शुभारंभ हुआ।

25 अगस्त से दिनाँक 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा जाता है।

इसी क्रम में 29 अगस्त, रविवार का दिन पुलिस मित्र लखनऊ के लिए एक स्वर्णिम दिन रहा।


कोराेना महामारी के चलते प्रतिवर्ष होने वाले केजीएमयू लखनऊ में नेत्रदान जागरूकता रैली का अभियान थम सा गया था परंतु एक बार पुनः आयोजित हो रही रैली में नए उत्साह और उमंग के साथ रक्तदान के साथ - साथ नेत्रदान जागरूकता रैली में अपनी भागीदारी एवं सफल आयोजन कराने को लेकर पुलिस मित्र के संरक्षक कवींद्र प्रताप सिंह आईजी रेंज प्रयागराज के सपनों को सकारात्मक रूप प्रदान करने को लेकर अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध रही पुलिस मित्र लखनऊ की टीम भी जितेन्द्र सिंह उप0नि0 पुलिस मुख्यालय लखनऊ के कुशल विचारधाराओं एवम् प्रेरणाओं से आह्लादित थी।


रैली का शुभारंभ प्रो0 वीसी एवम् एक्टिंग वीसी केजीएमयू प्रोफेसर विनीत शर्मा और वरिष्ठ विभागाध्यक्ष नेत्र विभाग डॉ अभिजीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद रैली का नेतृत्व केजीएमयू लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर नेत्र विभाग अरूण कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। 

इस नेत्रदान जागरूकता महारैली में पूरे जोश के साथ पुलिस मित्र लखनऊ टीम के उप0 नि0 जितेन्द्र सिंह सहित डॉक्टर अभिनय शुक्ला , दिवाकर सिंह, असमा खान, सत्यम् पांडेय , सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह(पत्रकार बाराबंकी) , नवनीत शुक्ला , अनिल यादव , अनुराधा त्रिपाठी , शिवांगी , शुभम् सब्बरवाल एवं अन्य संभ्रांत लोगों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया।


यह रैली के0 जी0 एम0यू0 प्रशासनिक ब्लॉक से प्रारंभ होकर चरक, चौक,कोनेस्वर चौराहा ,घंटाघर,,बड़ा इमामबाड़ा होते हुए प्रशासनिक ब्लॉक के0जी0एम0यू0 में समाप्त हुई।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment