Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस की बाईक चोरी मामले में बड़ी कार्यवाही,

 दो युवकों को किया गिरफ्तार, पंजाब व हरियाणा से चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बराम


फतेहाबाद, हिसार जिले के अलावा पंजाब में बाईक चोरी की वारदातें कबूली


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 27 अगस्त। सदर रतिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्यवाही करते हे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 


         
             डीएसपी सुभाष चंद्र

युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि दोनों आरोपियों से अब तक कुल 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके हैं।




 ये मोटरसाइकिल इन्होंने टोहाना, पंजाब के सरदूलगढ़ व मलोट, फतेहाबाद शहर, अग्रोहा व भूना से चोरी किए गए थे। उन्होंने बताया कि थाना सदर रतिया पुलिस ने 24 अगस्त को चोरी का मोटरसाइकिल बेचने


 

    चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

का प्रयास करते गांव कलोठा निवासी रमेश कुमार उर्फ डोगर को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को पुछताछ के लिए माननीय अदालत में पेश




कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी रमेश से उनकी निशानदेही पर उसके घर से दो मोटरसाइकिल ओर बरामद किए। रमेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसका साथी





 संदीप कुमार निवासी अकांवाली ने बाईक चोरी कर उसे बेचने के लिए दे देता है। बाइक चोरी मामले में कार्यवाही कर रहे एचसी जगजीत सिंह ने संदीप कुमार को भी कल कुलां से गिरफ्तार कर लिया और 




उससे पूछताछ के बाद उसके घर से भी चोरी की तीन मोटरसाइकिले बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।





सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट


--------------------------

No comments:

Post a Comment