Advertisement


गुरुद्वारा श्री झाड़ साहेब फतेहाबाद में हुआ भारत के एकमात्र निशुल्क न्यूट्रिशन एंड हेल्थ क्लिनिक बाबा नानक तेरा तेरा यादगारी उन्नत हेल्थ एंड न्यूट्रिशन क्लिनिक का उद्घाटन



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद।।

गुरुद्वारा श्री झाड़ साहिब फतेहाबाद में बाबा नानक 1313 यादगारी उन्नत पोषण एवं स्वास्थ्य क्लिनिक की शुरुआत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की गई। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गुरुद्वारा कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मेवा सिंह एवं अधिकारित सेवादार साहिल सिंह सपरा ने बताया की यह




 भारत का एकमात्र क्लिनिक होगा जिसमें डॉक्टर ओपीडी, न्यूट्रिशन कंसल्टेशन, दवाइयां मल्टीविटामिंस निशुल्क उपलब्ध रहेंगे । इसके साथ शुगर, ब्लड प्रेशर व अन्य शारीरिक जांच वह इलाज निशुल्क रहेंगे। क्लीनिक के सेवादार साहिल सिंह सपरा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई की मार में लोगों की सेवा का बीड़ा उठाते हुए संगत एवं प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा झाड़ साहिब ने यह उपराला शुरू किया है। गनीमत रहे की अन्य जगहों पर न्यूट्रिशन एवं डॉक्टर की ओपीडी मिलाकर 5 से 10 हजार रुपए का खर्चा आता है। इसके साथ साथ दवाइयों व अन्य टेस्टों का खर्च इस महंगाई की मार मैं आजीविका के शोषण की तरह दिखता है। 





यह सभी सुविधाएं गुरुद्वारा श्री झाड़ साहिब में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध रहेंगी । क्लीनिक शुरुआती दौर में  हर रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोला जाएगा जिसको एक साल के फॉर्मल सर्वे के बाद रोजाना खोला जाएगा।

कोई भी आम आदमी किसी भी जाती, रंग और धर्म से आकर अपना इलाज बिल्कुल निशुल्क करवा सकता है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

No comments:

Post a Comment