Advertisement

 हादसे की सूचना के मात्र 7 मिनट में मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी



फतेहाबाद, 17 जुलाई। इमरजेंसी रिस्पॉन्स एवं स्पोर्ट सिस्टम के तहत शुरू किए गए डायल 112 प्रोजेक्ट की गाडिय़ां अपने नाम के अनुरूप किस तरह तुरंत रिस्पॉन्स कर जनता की सहायता के लिए पहुंच रही है, इसका उदाहरण आज रतिया रोड पर देखने को मिला। रतिया रोड स्थित गांव अहरवां के समीप आज दो वाहनों में टक्कर हो गई। रतिया से ओर से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी फतेहाबाद से रतिया जा रहे जगजीत सिंह हिजरावां खुर्द की कार से टकरा गई। कार में 3-4 लोग सवार थे लेकिन हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इस बारे डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए डायल 112 गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मचारी मात्र 7 मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गए और हादसे में घायल लोगों की मदद की वहीं इस मामले में कार्यवाही शुरू की। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस द्वारा तुरंत की गई कार्यवाही पर खुशी जाहिर की और कहा कि डायल 112 की गाडिय़ों के तुरंत स्पिोंन्स से न केवल अपराधों में कमी आएगी वहीं ऐसे मामलों में जरूरतमंद को तुरंत सहायता मिलने से उसकी जान को भी बचाया जा सकेगा।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

----------------

No comments:

Post a Comment