Advertisement

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में चलेगा जागरूकता अभियान -डीसी ने बैठक लेकर नशे को जमीनी स्तर से खत्म करने का किया आह्वान -नशा कारोबारियों पर सख्ती के निर्देश


 

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में चलेगा जागरूकता अभियान

-डीसी ने बैठक लेकर नशे को जमीनी स्तर से खत्म करने का किया आह्वान

-नशा कारोबारियों पर सख्ती के निर्देश

फतेहाबाद, 16 सितंबर।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त करने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा का कारोबार कर रहे लोगों से सख्ती से निपटेगा। जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाने के लिए रूपरेखा तैयार की है। समाज कल्याण विभाग इस अभियान की नोडल भूमिका निभाते हुए इसमें सभी एनजीओ, शिक्षा, पंचायत, खेल सहित सहयोग संस्थाओं का सहयोग लेकर जन-जागरण अभियान चलाएगा। इस विषय को लेकर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला से नशे को पूर्णरूप से समाप्त करने का आह्वान किया और नशा का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।



उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि हमें जिला में नशा की रीढ़ को तोडऩा है, इसके लिए संबंधित विभाग अपनी-अपनी जिम्मेवारियां समझे और एक जन अभियान के रूप में इसे लेकर नशे को जमीन स्तर पर खत्म करवाने में सहयोग करें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे अपने अधीन चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों में आने वाले नागरिकों की विस्तृत काउंसलिंग करें और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाएं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि वे एनजीओ के साथ मिलकर वॉलिंटियर तैयार करें। ये वॉलिंटियर नशे के आदी हो चुके लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों में ईलाज के लिए लेकर आएंगे, वहीं जन जागरण अभियान में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नशा अड्डा के हॉट-स्पॉट चिन्ह्ति करें और इसकी गुप्त सूचना प्रशासन को दें ताकि नशा कारोबारियों की धरपकड़ की जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त अभियान में युवा शक्ति अह्म भूमिका निभा सकती है। युवा ऊर्जावान होता है, जो रचनात्मक कार्य करने में सक्षम है। नशा के खिलाफ युवा शक्ति एकजुट हो और नशा मुक्त अभियान के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा युवाओं को यदि सुख व समृद्ध जीवन जीना है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा व्यक्तिगत ही नहीं अपितु सामाजिक व आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाता है। यदि व्यक्ति संकल्प करें तो नशे को छोड़ा जा सकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि वे कॉलेज व स्कूलों में युवाओं को इस बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूक करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे नशा के खिलाफ जन जागरण अभियान में हिस्सा लें। डॉ. बांगड़ ने 


कहा कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए अभियान के रूप में कार्य किया जाएगा। इसके लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें से बहुत सी गतिविधियां शुरू की जाएगी। इसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान का उद्ेश्य जिला से नशे को जड़मूल से खत्म कर नशा पीडि़त लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोडक़र एक सभ्य समाज का निर्माण करना है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, नगराधीश अनुभव मेहता, एसडीएम कुलभूषण बंसल, सुरेन्द्र बेनीवाल, नवीन कुमार, सीएमजीजीए ज्योति यादव, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, डीआईओ सिकंदर, पीओ आईसीडीएस राजबाला, डीईओ दयानंद सिहाग, डीईईओ देवेन्द्र कुंडु आदि मौजूद रहे


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment