Advertisement

पुलिस ने हड़ोली में नशे के कारोबार में शामिल था मेडिकल स्टोर संचालक किया लाइसेंस रद्द


 

पुलिस  ने हड़ोली में नशे के कारोबार में शामिल था मेडिकल स्टोर संचालक किया  लाइसेंस रद्द 


फतेहाबाद, 5 सितम्बर। बिते दिनों 5 हजार नशीली गोलियों के साथ पकड़े गये युवक के मैडिकल फर्म का लाईसैंस संबंधित विभाग ने रद्द कर दिया है। यह कार्यवाही पुलिस विभाग की सिफारिस पर की है। बिते दिनों गांव पालसर निवासी कुलदीप को रतिया पुलिस ने सरदुलगढ़ रोड़ तामसपुरा रोड़ से 5 हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि युवक गांव हड़ोली में “फर्म मैर्सज कुलदीप मेडिकोज” केमिस्ट दुकान चलाता है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 


संबंधित विभाग को इस मैडिकल फर्म के लाईसैंस को रद्द करने बारे लिखा। जिस पर औषधि नियन्त्रण अधिकारी दुकान की चैकिंग के लिए काफी बार आये लेकिन कभी दुकान खुली नहीं मिली। जिस पर संबंधित अधिकारी ने फर्म को नोटिस भी दिया। इसके उपरांत विभाग ने लाईसैंस में वर्णित शरतों की अवहेलना करने के कारण फर्म मैर्सज कुलदीप मेडिकोज, गांव हड़ोली जिला फतेहाबाद के परचून औषधि लाईसैंस को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment