Advertisement

हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक ने रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जारी किए आदेश -रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले लोगों से की फेस मास्क पहनकर यात्रा करने की अपील


हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक ने रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जारी किए आदेश

-रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले लोगों से की फेस मास्क पहनकर यात्रा करने की अपील

फतेहाबाद, 30 अगस्त।

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने संबंधित संस्थान प्रबंधक, बस स्टैंड इंचार्ज व बस में ड्यूटी करने वाले चालकों व परिचालकों को आदेश दिए है कि वे बसों को बस स्टैंड से मार्ग पर रवाना करते समय व रास्ते में बस में सवारी चढ़ाते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी यात्री अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही यात्रा करें।

Add caption

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला में कोरोना पॉजिटिव के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है। महाप्रबंधक ने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आदेश दिए है कि वे ड्यूटी के दौरान अपने मुंह को मास्क से अवश्य ढककर रखें। इसके अलावा बस स्टैंड पर माइक के माध्यम से भी समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करते रहे कि वे अपने मुंह पर मास्क 


Add caption

लगाकर ही बसों में यात्रा करें। उन्होंने चैकिंग स्टाफ को भी आदेश दिए है कि वे बसों की चैकिंग के दौरान यात्रियों को चैक करें और जो यात्री बिना मास्क लगाए यात्रा करता पाया जाता है, उस बारे यात्री को भी उचित जुर्माना करने के साथ-साथ चालक व परिचालक की रिपोर्ट भी कार्यालय में प्रस्तुत करें। महाप्रबंधक ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों को सरकार की हिदायतानुसार आवश्यक जुर्माना करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment