Advertisement

लखनऊ न्यूज:- चौथे दिन आमरण-अनशन पर बैठे पत्रकार का हुआ मेडिकल जांच

लखनऊ न्यूज:- चौथे दिन आमरण-अनशन पर बैठे पत्रकार का हुआ मेडिकल जांच

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: खनन माफियाओं के खिलाफ समाचार प्रकाशन करने पर जंहा माफियाओं ने पत्रकार अंशू गुप्ता के साथ मारपीट कर लूटपाट की जिसकी रिपोर्ट बड़े जद्दोजहद के बाद स्थानिय थाना में लिख तो गयी लेकिन कार्यवाही के नाम पर खनन माफियाओं से हर महीने सुबिधा प्राप्त करने वाले जसपुरा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह सत्तापक्ष के बिधायक के दबाव में पांच दिन बाद इन माफियाओं के आगे नतमस्तक होते हुए पत्रकार अंशू गुप्ता के बिरूध्द मुकादमा दर्ज कर लिया ।भ्रष्ट दरोगा अर्जुन सिंह एवं खनन माफियाओं से अपने प्राणों का संकट देख पत्रकार आमरण-अनशन पर बैठ गए जिसका खुला समर्थन सुजयस के बुंदेलखंड प्रभारी रामकिशोर उपाध्याय बरिष्ठ पत्रकार भगतसिंह व खबर लहरिया सहित जनपद बांदा के  सभी सम्मानित पत्रकारों ने खुला समर्थन दिया और अनशन स्थल पर बैठ अपने साथी की हौसला अफजाई की। वहीं कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी अनशन अस्थल पर पहुंच अनशनकारी को अपनाऔर अपने पार्टियों की तरफ से खुला समर्थन देने की घोषणा की। इसी सबके चलते आज अनशन के चौथे दिन अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने अनशनकारियों का मेडिकल चेकअप किया।
रामकिशोर उपाध्याय ने फोन पर अनशनस्थल से बताया कि जब तक पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा। वहीं यह मामला कांग्रेस महासचिव  श्री मती प्रियंका-गांधी सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह यादव के संज्ञान में भी पहुंचाया गया है जिसकी प्रतिक्रिया कल तक आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment