Advertisement

विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया की गौशाला में किया पौधारोपण




विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया की गौशाला में किया पौधारोपण
रतिया, 26 जुलाई।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने रविवार को पर्यावण संरक्षण का संदेश देते हुए रतिया की गौशाला में पौधारोपण किया। विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण




 की पहल करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को शुभ अवसरों पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। विधायक के अलावा मौके पर मौजूद अन्य नागरिकों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।





पौधारोपण कार्यक्रम उपांत विधायक ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला प्रबंधन कमेटी से गौशाला में पशुओं, चारे इत्यादि बारे विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण व गौसंवर्धन अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम के अंतर्गत गौ हत्या करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष तक का कारावास व एक लाख रुपये तक के जुर्माने का 

प्रावधान किया गया है। विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कदम उठा रही है, जिसके तहत गोबर के डंडे, धूप, अगरबत्ती, गौअर्क बनाने वाली गौशालाओं को सब्सिडी पर मशीने उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए राज्य में विभिन्न स्थानों पर गौ अभ्यारण्यों की स्थापना की जा रही है। इस कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सूखविन्दर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमन जैन, मंडल अध्यक्ष केवल मेहता, सोनू जिंदल, डीपी आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment