Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खंड भट्टू में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित



कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खंड भट्टू में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फतेहाबाद/भट्टू, 17 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला फतेहाबाद में कृषि क्षेत्र को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करेंं। यह जिला कृषि पर निर्भर है और यहां कृषि योग्य भूमि भी ज्यादा है। सरकार द्वारा भी किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। अधिकारी योजनाओं का लाभ 




किसानों को देना सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्टेट स्कीम हरियाणा राज्य में कपास की खेती को बढ़ावा के तहत भट्टू कलां में सोशल डिस्टेंस के साथ किसान प्रशिक्षण श्ाििवर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड भट्टू कलां के विभिन्न गांवों से 50 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। किसान प्रशिक्षण कि अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने की।


उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे बताते हुए कहा कि पानी का बचाव ही उन्नत कृषि का विकल्प है, हमें पानी का बचाव करते हुए ज्यादा उत्पादन लेना ही मकसद होना चाहिए। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह कुलडिय़ा ने किसानों से रूबरू होते हुए टिड्डी दल के आक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा किसानों को उन्नत किस्में व मृदा जांच के आधार पर खादों का प्रयोग 



करने के लिए कहा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से ग्वार विशेषज्ञ डॉ. बीडी यादव ने किसानों को ग्वार की फसल की जानकारी देते हुए कहा कि ग्वार की अच्छी पैदावार लेने के लिए 45 और 60 दिन की फसल पर कॉपर और स्ट्रेप्टोसाइकलिन का छिडक़ाव करना जरूरी है। कृषि विकास अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने किसानों से कपास की फसल में 


लगने वाले कीटों तथा बीमारियों और उनके रोकथाम के विषय पर चर्चा की। कृषि विकास अधिकारी डॉ. सलिंद्र सहारन ने किसानों को विभाग की विभिन्न ऑनलाइन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इनसे लाभ उठाने का आह्वान किया।


सलाम खाकी न्यूज से 
भट्टू ब्लोक प्रभारी 
कपिल शर्मा की रिपोर्ट 


...


No comments:

Post a Comment