Advertisement

अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस व स्वॉट टीम ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का संचालन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ,उनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। फैक्टरी से बने-अधबने तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। 
पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को चांदपुर पुलिस व स्वॉट टीम ने स्याऊ से शुगर मिल की ओर जाने वाले रास्ते पर पुरानी मंडी के खंडहर में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी। थाना हीमपुरदीपा के गांव पीपलीजट निवासी फुरकान व चांदपुर थाने के गांव राजोपुर बहमन निवासी शैलभ को मौके से पकड़ लिया जबकि भवानीपुर निवासी प्रियांशु व पीपलीजट निवासी बादशाह फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस को फैक्ट्री से 315 बोर के दो तमंचे, दो अधबने तमंचे, 315 बोर के सात कारतूस, सात आधे भरे कारतूस, दो खोखे व शस्त्र बनाने के बाकी उपकरण बरामद हुए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तमंचे बनाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में इनकी भरपूर मांग के चलते बड़े पैमाने पर तमंचे बना रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बताया कि तमंचा पांच से सात हजार में और बंदूक दस से 15 हजार रुपये में बेचते थे।आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, एसआई नरेश कुमार, मदनपाल सिंह, ललित कुमार, स्वॉट टीम प्रभारी निरीक्षक कांतिप्रसाद शर्मा, एसआई मनोज परमार, कांस्टेबल खालिद, बेताब जावला, विकास बैंसला, अरुण, आशु, प्रवेश, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment