Advertisement

बांदा न्यूज:- अवैध खनन की शिकायत से बौखलाया खनन माफिया,‌ भाजपा युवा मोर्चा के मन्डल उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी सीने में लगाया तमंचा

बांदा न्यूज:- अवैध खनन की शिकायत से बौखलाया खनन माफिया,‌

भाजपा युवा मोर्चा के मन्डल उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी सीने में लगाया तमंचा 
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

 बांदा:
अबैध खनन परिवहन का बिरोध करना भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष अदित्य चतुर्वेदी को पड़ा महगा। खनन माफियाओं व पुलिस के मध्य सेतु का कार्य करने वाले ने सिकायतकर्ता को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास ओवरटेक कर रास्ते में रोक कर सीने में तंमचा लगा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित सिकायत भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कोतवाली नरैनी में देते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए अभियुक्त के बिरूध्द कार्रवाई करने की मांग की है। चतुर्वेदी नेहो रहे अबैध खनन से जंहा करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी इन अबैध खनन माफियाओं द्वारा करने की बात कही   वहीं इनके कारनामों से  आम जनता को  मिल रही तकलीफो के  चलते जब भाजपा युवा मोर्चे के उपाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी  नरैनी  वंदिता श्रीवास्तव से शिकायत की जिससे  खनन के खिलाफ हुई कार्यवाही से भड़के माफिया ने पुराने सीओ आवास के सामने मोटरसाइकिल के सामने  अपने सफेद रंग की चार पहिया कार से उतर कर शिकायत कर्ता के सीने में तमंचा रख कर गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी दी शिकायतकर्ता ने उसकी पहचान असफाक पुत्र आशिक निवासी ग्राम जमवारा के रुप में की ,
धमकी मिलने के बाद से घबराये  भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष ने नरैनी कोतवाली में तहरीर दी और अपनी सुरक्षा की मांग की
भाजपा युवा मोर्चा के मन्डल उपाध्यक्ष के सीने में लगाया तमंचा जान से मारने की धमकी लगातार हो रहे खनन से करोड़ों की राजस्व चोरी की इससे हो रही आम जनता को तकलीफ़ इन्हीं सब कारणों के चलते जब भाजपा युवा मोर्चे के उपाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी महोदय नरैनी से शिकायत की जिससे खनन माफिया के खिलाफ हुई कार्यवाही से भड़के माफिया ने पुराने सीओ आवास के सामने मोटरसाइकिल के सामने  अपने सफेद रंग की चार पहिया कार से उतर कर शिकायत कर्ता के सीने में रिवाल्वर रख कर गाली गलोज करते हुवे जान से मारने की धमकी दी शिकायतकर्ता ने उसकी पहचान असफाक पुत्र आशिक निवासी ग्राम जमवारा के रुप में की ,
धमकी मिलने के बाद से घबराये उपाध्यक्ष ने नरैनी कोतवाली में तहरीर दी और अपनी सुरक्षा की मांग की। भाजयुमो उपाध्यक्ष सहित अन्य कयी लोगों ने नाम न छापने की सर्तपे बताया कि असफाक पुत्र आसिक निवासी इस समय अबैध कार्य करने वाले और पुलिस के मध्य तालमेल बैठाने वाली मेन कड़ी है इस कड़ी को दलाली कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी और इन्ही कड़ियों की बजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।

No comments:

Post a Comment