Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर किया प्रहार,8200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दो बाईक सवार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल




फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर किया प्रहार,8200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दो बाईक सवार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल

फतेहाबाद, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों




 के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब




 सिहं ने बताया कि कल एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बस अडडा जाण्डली खुर्द पर नाकाबंदी करके व्हीकलों की चैकिंग कर रहा थे। उसी दौरान बाइक पर आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर बाइक को भगाने लगे। 




पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाईक सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सतपाल उर्फ सतिया निवास जांडली खुर्द हाल आबाद नजदीक रेलवे स्टेशन चिडौद, हिसार व कुलदीप निवासी खेत ढाणी चिड़ौद बताया। 



पुलिस ने इनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 8200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें हिसार जेल भेज दिया गया। एक अन्य मामले में 




रतिया सदर पुलिस ने  नशीली गोलियां रखने के आरोप में भूंदड़वास निवासी अमरीक को 85 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। जिसको आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment