Advertisement

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें नागरिक





कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें नागरिक
फतेहाबाद, 29 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। ज्यादा जरूरी होने पर ही नागरिक 




अपने घरों से बाहर निकलें। उपायुक्त ने कहा कि इस महामारी से डरें नहीं बल्कि उत्साह, साहस, धैर्य के साथ सजग व सावधान रहें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिक हस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर उपचार किया जा रहा है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो व्यक्ति बाहर से आते हैं, उनका नियमित रूप से मेडिकल चैकअप किया जाए और क्वारेंटाइन करने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।




डॉ. बांगड़ ने कहा कि नागरिक कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए साबुन व सैनिटाइजर से लगातार हाथ धोते रहे, छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह व नाक टिशु/रूमाल से ढकें, जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन व सेनिटाइजर और बहते पानी से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे ना हो तब भी अपने हाथों को एल्कोहल आधारित 




हैंडवॉश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बंद डिब्बें में फेंक दें, स्वस्थ व स्वच्छ खाएं, अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को मजबूत बनाएं, अगर आप में कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो हेल्पलाइन नंबर 01667-230018, 1950, 226024, 297291 पर कॉल करें, अस्वस्थ होने पर डॉक्टर की राय लें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी प्रकार की बिमारी होने पर छुपाए नहीं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर 




इसकी जांच करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक आयुष व हौम्योपैथी पद्धति को अपनाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक आयुष व हौम्योपैथी पद्धति को अपनाने के लिए जिला आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया (9416168904) या उनके कार्यालय 01667-224811 में किसी भी कार्य दिवस को संपर्क कर सकते हैं। नागरिक अपनी मर्जी से किसी प्रकार की दवाई आदि न लें, ऐसा करना उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment