Advertisement

ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) झांसी के एक कॉलेज में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

खेल से शारीरिक/मानसिक शक्ति का विकास होता है - सविता पुरस्वानी




झांसी (उ०प्र०) 10 नवम्बर  2019

        जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में नवी स्वर्गीय मोहित वर्मा समिति अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पंडित विश्वनाथ शर्मा स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान पर किया गया उद्घाटन मुकाबला एम एल एम कॉलेज और सेंट मार्क्स कॉलेज के मध्य खेला गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरिता पुरस्वानी और दीपक पुरस्वानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।इससे पूर्व अतिथियों ने  स्वर्गीय मोहित वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।इस अवसर पर संघ के संरक्षक लक्ष्मीकांत वर्मा, प्रशांत सिंह, रमाकांत वर्मा, अरविंद तिवारी, मनमोहन मनु ,परवेज खान ,संजय कुशवाहा, सुदर्शन शिवहरे, विक्रम सिंह ,संजय लॉगसन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा एवं आभार सचिव बृजेंद्र यादव ने व्यक्त किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम एल एम कॉलेज की टीम मात्र 110 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें सात्विक तिवारी ने सर्वाधिक 37 रन, प्रियंक पुरोहित ने 20 रन और प्रथम सिंह ने 13 रनों का योगदान दिया ।सेंट मार्क्स कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षय यादव और राज भार्गव ने क्रमशः चार चार विकेट लिए और हर्ष वर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में विदाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट मार्क्स कॉलेज की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें हर्ष वर्मा ने सर्वाधिक 41 रन और अर्श अली ने 10 रनों का योगदान दिया ।एमएल एम कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए सात्विक तिवारी ने 3 विकेट और प्रियंक पुरोहित व आयुष ने दो-दो विकेट लिए।
दिनांक 12 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज और आर्मी पब्लिक स्कूल के मध्य प्रतियोगिता का अगला मैच खेला जाएगा।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment