Advertisement

जनपद शामली की पुलिस को सशस्त्र प्रशिक्षित व मजबूती प्रदान करा रहे है पुलिस अधीक्षक , आगामी भविष्य मे अब किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार होगी शामली पुलिस

जनपद के सभी थानों में पुराने हथियारों की सफाई एवं नये व आधुनिक शस्त्रों से भलीभाति परिचित हो रही है पुलिस एक्सपायर्ड एम्यूनेशन की भी की जा रही जांच 




आगामी भविष्य मे किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने हेतू सक्षम होगी जिला पुलिस - एसपी 



शामली :  आगामी भविष्य में त्योहारों एवं किसी भी विषम परिस्थितियों के मध्ये नजर एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने जनपद के समस्त थानों को निर्देश देते हुए असलाहो की सफाई का एक अभियान चलाया है । और एक्सपायर्ड कारतूसों की भी जांच के निर्देश दिए  हैं । 
      
                  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  त्योहारों और आगामी भविष्य में किसी भी विषम परिस्थितियों के मद्देनजर एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने जनपद के समस्त थानों को असलाहों की सफाई के निर्देश दिया है साथ ही थाना में रखें अमेज़न को भी चेक करने के निर्देश दिए हैं और एक्सपायर्ड कारतूस व को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

          एसपी शामली ने आज शामली में एक प्रयोगशाला का आयोजन किया जिसमें नए-नए असला से जनपद पुलिस का परिचय कराया उन्हें खोलने बंद करने सफाई करने और उनका अच्छी तरह से संचालन करने की ट्रेनिंग भी दी एसपी शामली की द्वारा इस अभियान से जिले की पुलिस नए और आधुनिक हथियारों के प्रति भी परिचित होगी और आगे आने वाले समय में एक सशक्त पुलिस इस जनपद की बनेगी शामली जनपद के एसपी का यह कदम बहुत अच्छा माना जा रहा है । 



सलाम खाकी न्यूज़ चैनल एवं मासिक पत्रिका के समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment