Advertisement

ललितपुर : मुठभेड नही हत्या है सम्बन्धित एक ज्ञापन यादव युवजन महासभा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीम को सौंपा

यादव युवा महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा






ललितपुर ( उ०प्र०) 14 अक्टूबर 2019

               ललितपुर के तहसील मडावरा में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित उपजिलाधिकारी महोदय मड़ावरा को जनपद झाँसी के मोठ में श्री पुष्पेंद्र यादव की हत्या के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा बताया गया कि मौठ में पुलिस द्वारा निर्दोष श्री पुष्पेंद्र यादव की फर्जी एनकाउंटर दिखाकर जगन हत्या कर दी गई है।
वैसे पूरे उत्तर प्रदेश में यादवों की हत्याओं का रिकॉर्ड बन गया है

 किंतु जिला यादव महासभा निर्दोष व्यक्ति की हत्या का विरोध करती है, एवं पुलिस एनकाउंटर कर्ता पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 की एफoआईoआरo दर्ज कराए जाने व पीड़ित परिवार को कम से कम ₹5000000(50 लाख) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाने व पूरे कैस की सीoबीoआईo जांच कराए जाने और दोषियों को कड़ा दंड दिए जाने की बात रखी।

 राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि निर्दोष पुष्पेंद्र यादव की जो पुलिस एनकाउंटर में हत्या हुई है जिसके सदमे से उनकी दादी का भी देहांत हो गया है

और पूरा परिवार बिखर चुका है

और एक भाई जो कि फौज में हैं और देश की सुरक्षा में दिन ना रात तैनात है
उस पर भी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
इसी प्रकार इन सभी परिवार के सदस्यों पर जो फर्जी मुकदमा लगाए गए हैं
उनको हटाकर पुलिस एनकाउंटर कर्ता पर सीoबीoआईo जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग रखी है





सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment