Advertisement

लखनऊ : पुलिस बल को हृदय से बधाई - योगी आदित्यनाथ , पुलिस के स्मृति दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को दी बधाई और की प्रशंसा

पुलिस बल की निष्ठा और मेहनत ही देश प्रदेश का सम्मान- मुख्यमंत्री

   


लखनऊ :  21 अक्टूबर 2019




पुलिस स्मृति दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस लड़ाई में 10 केरिपुबल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि हम सब 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर खड़े हैं, तब 1959 को सीआरपीएफ के 10 जांबाज सैनिकों ने ऑटोमैटिक वेपन से लैस चीनी टुकड़ी का सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी। वहीं, से शुरू हुई ये बलिदान की गाथा बड़े गौरवपूर्ण यात्रा करते हुए आज यहां आकर रुकी है।

उन्होंने कहा कि जब पुलिस का काम हम एक सामन्य दृष्टि से देखते हैं तो हर सरकारी कर्मी की तरह ही वो दिखाई पड़ता है। जब दृष्टिकोण बदल कर उसे देखते हैं तो हमें मालूम पड़ता है कि देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इसका मूल कारण चुपचाप अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पुलिस हैं। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने पुलिस बलों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हैं जो शहीद हो गए थे।
सालभर में 292 पुलिसकर्मी शहीद
                      

सितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। आंकड़ों में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्वतंत्रता से लेकर इस साल अगस्त तक 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। सितंबर 2018 से इस साल अगस्त तक शहीद होने वाले राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की संख्या सबसे अधिक 67 है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी आदित्य नाथ कहिन



महिलाओं की शिकायत के निस्तारण के लिए नया ऐप शुरू किया गया


आज प्रत्येक घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।

सभी शहीदों को नमन करता हूं इनमें यूपी के भी 5 जवान शामिल हैं


प्रदेश सरकार शहीदों के परिवार कल्याण के लिए काम कर रही है


130 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया


यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों को अनुदान दिया गया


पुलिस कर्मियों के उपचार के लिए 1.92 करोड़ रुपए प्रदान किए गए


 शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को भी मदद किया गया


2484 नागरिक पुलिस के साथ के साथ 72 हजार पीएसी में भर्ती की गई


9 हजार से ज्यादा की सीधी भर्ती चल रही है


39 नए थानों, 45 चौकियों की स्थापना की गई


100 से ज्यादा दुर्दान्त अपराधी पुलिस कार्रवाई मे मारे गए 1 हजार से ज्यादा घायल है


 752 पुलिस कर्मी भी कार्रवाई के दौरान घायल हुए हैं


प्रयागराज कुम्भ निर्विघ्न सम्पन्न कराने में पुलिस का विशेष योगदान


2019 का चुनाव की सकुशल मे प्रदेश की पुलिस का विशेष सहयोग


यूपी पुलिस बल को ह्रदय से बधाई देता हूं


महिलाओं और छात्राओं में आज सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है


अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम हो रहा अपराधी आज जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं


आतंकियों पर कार्रवाई में एटीएस को बड़ी सफलताएं मिली


पिछले 3 साल में यूपी में कोई आतंकी घटना नहीं हुई





🌹सलाम खाकी न्यूज 🌹 के पूरे परिवार की ओर से पुलिस बल 💘 स्मृति दिवस की हार्दिक बधाई 🙏






मुख्य सम्पादक जमीर आलम के साथ समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment