Advertisement

मेरठ : हस्तिनापुर इलाके मे बेसमेन्ट मे बने दो गोदामों से हजारों लीटर रेक्टिफाइड बरामद करने में पुलिस को मिली बडी सफलता : 6 गिरफ्तार : 2 गाड़ियां भी सीज

 गिरफ्तार बदमाशों में कुछ बदमाश सन 2013 में जहरीली शराब से मरने वाले मामलों में भी जेल गए थे जो पैरोल पर आकर फिर इसी धंधे में लगे हुए हैं






हस्तिनापुर ( मेरठ ) 15 अक्टूबर 2019 

               मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से मेरठ पुलिस ने हस्तिनापुर क्षेत्र मे बेसमेंट में बने दो गोदामों में पुलिस ने छापा मारकर  हजारों लीटर रेक्टिफायर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इसी के साथ पुलिस ने छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है । पकड़े गए रेक्टिफायर की कीमत करो रुपए बताई गई है ।


        मेरठ पुलिस ने छापा मारकर करोड़ों रुपए की अवैध जहरीली शराब बरामद की ...
 
 इस समबन्ध मे जानकार दे रहे है मेरठ के एसेसपी



  ‌          मेरठ में अभी भी जहरीली शराब का काला कारोबार पनप रहा है बीते दिनों हस्तिनापुर की जहरीली शराब पीकर  लगभग सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी  जिसमें कई आरोपियों को  पुलिस ने जेल भेजा था  उसके बाद  फिर से  जहरीली शराब  बनाने का मामला सामने आया ,वही मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है मेरठ की थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा छापेमारी में करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद की है । 

दरसल मेरठ के एसएसपी अजय साहनी द्वारा आगामी त्योहारों को मध्य नजर रखते  हुए जनपद में अवैध केमिकल से शराब बनाने बेचने वाले तस्करों अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया जिसके लिए सर्विलांस सेल टीम द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए, सर्विलांस टीम द्वारा शराब माफिया तस्कर के संबंध में सूचना मिलने पर थाना हस्तिनापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से थाना हस्तिनापुर  के जंगल में बनाए गए नकली शराब के गोदाम की सूचना पर अवैध  केमिकल से जहरीली शराब बनाने का गोदाम चलाने वाले मुख्य सरगना यासीन उर्फ भूरा के गोदाम पर छापा मारकर जहां पर जहरीली शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली रेक्टिफाइड जो भारी मात्रा में मिली है जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब बनाने वाले उपकरण को भी पुलिस ने जप्त किये है । 








सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो मनीष सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment