Advertisement

शामली : 21 जून को शामली के कस्बा ऊन में आयोजित रोजगार मेले में मिलेंगे रोजगार , बेरोजगार व इच्छुक युवक मूल प्रमाण पत्रों सहित ऊन पहुंचे

सरकारी / गैर सरकारी नौकरियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय मे रजिस्ट्रेशन होना जरूरी

               


👉 रजिस्ट्रेशन भी होंगे सोमवार को





झिंझाना (शामली ) 19 अक्टूबर 2019

        मुजफ्फरनगर एवं शामली के जिला सेवायोजन जिलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को कस्बा ऊन में लगभग 1100 नियुक्तियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई प्राइवेट लिमिटेड कंपनियो के प्रतिनिधि  पहुंचकर पात्र युवकों का चयन करेंगे।
                       


     जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय शामली के तत्वाधान में कस्बा ऊन में पंजाब नेशनल बैंक के निकट 21 अक्टूबर को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
                   

  ग्लोबल ग्रीन बायो प्लांटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड , न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोलूशंस आदि कंपनियां के प्रतिनिधि रोजगार मेले में पहुंचेंगे । जो कक्षा 10 एवं 12 एवं आई टी आई पास युवको का चयन विभिन्न पदों के लिए करेंगे एवं उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे ।

                       
           जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इच्छुक युवक सेवायोजना कार्यालय अथवा उसकी वेबसाइट

 sewayojan.up.nic.in

पर जाकर ऑनलाइन  भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रोजगार मेले में चीन जाने के इच्छुक युवक भी भाग ले सकेंगे। जिनका पासपोर्ट भी तैयार कराया जा सकता है । जिन्हें 6 माह की ट्रेनिंग के बाद चीन भेजा जाएगा ।



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment