— इकरार फरीदी, "सलाम खाकी", मुज़फ्फरनगर
सावन का महीना, शिव की भक्ति और सड़कों पर उमड़ता जनसैलाब। कांवड़ यात्रा 2025 अपनी चरम पर है, और मुज़फ्फरनगर जिले में हर दिन किसी नई परीक्षा से कम नहीं। इसी कड़ी में एक छोटी सी घटना ने फिर साबित कर दिया कि जब वर्दी में सेवा का जज़्बा हो, तो हर मुश्किल आसान बन जाती है।
कांवड़ बदल गई थी, पर भरोसा नहीं टूटा।
12 जुलाई 2025 की देर रात की बात है। मिनाक्षी चौक कांवड़ शिविर के पास एक शिव भक्त ने घबराए हुए स्वर में खालापार थाने को सूचना दी कि उसकी कांवड़ चोरी हो गई है। यह सूचना साधारण लग सकती है, लेकिन एक शिव भक्त के लिए उसकी कांवड़ उसकी श्रद्धा, उसका आत्मबल होती है – उसका भगवान शिव से सीधा जुड़ाव।
पुलिस पहुंची, तलाश शुरू हुई।
खालापार थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। मौके पर पहुंची टीम ने श्रद्धालु से बात की, क्षेत्रीय जानकारी जुटाई और पूरी संवेदनशीलता से जांच शुरू की। थोड़ी ही देर में पता चला कि वह कांवड़ गलती से किसी अन्य शिव भक्त द्वारा उठाई गई थी, जिसे उन्होंने अपनी समझकर ले लिया था।
कांवड़ मिली, श्रद्धा जीती।
पुलिस ने दोनों भक्तों से शांतिपूर्वक बात की, सच्चाई सामने आने पर दोनों को उनकी-उनकी कांवड़ लौटाई और उन्हें ससम्मान उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
इस छोटे से लेकिन भावनात्मक प्रकरण ने कई बड़ी बातें सिखाईं –
➤ श्रद्धा का सम्मान सिर्फ धर्म नहीं, व्यवस्था भी करती है।
➤ सावधानी और सतर्कता के साथ पुलिस मानवीयता भी निभा रही है।
➤ पुलिस की तत्परता ने भक्तों का विश्वास और मजबूत किया।
मुज़फ्फरनगर पुलिस के इस कार्य की शिवभक्तों ने खुलकर प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि "आज भी खाकी वर्दी में सेवा का सच्चा भाव ज़िंदा है।"
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में चल रही व्यवस्था को देखकर साफ है कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को केवल सुरक्षा नहीं, एक धार्मिक कर्तव्य मानकर निभा रहा है।
"सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका इस मानवीय कार्य के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस को नमन करती है।
📍 रिपोर्ट: इकरार फरीदी
📞 8010884848
📩 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #MuzaffarnagarPolice #KawadYatra2025 #ShivBhakti #PoliceWithDevotion
No comments:
Post a Comment