Pages

मेरठ थाना खरखौदा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार ।

मेरठ थाना खरखौदा मेरठ पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान जिला बदर अभियुक्त अकील पुत्र संगीर नि0 ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष को जिलाधिकारी महोदय जनपद मेरठ के आदेश के उल्लघंन करने के कारण आज दिनांक 27.12.23 मोहिउद्दीनपुर अन्डर पास,के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त अकील उपरोक्त जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिला बदर चल रहा था एवं थाना खऱखौदा के मु0अ0सं0 507/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट  में वांछित अभियुक्त था । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 520/2023 धारा 10 यूपी गुण्डा अधि0 1970 पंजीकृत किया गया है तथा मु0अ0सं0 507/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खरखौदा मेरठ में भी हिरासत में लिया गया है । अभियुक्त  को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलामखाकी
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा 04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद ।

मेरठ थाना लोहिया नगर रात्रि में अलफहीम मीट फैक्ट्री हापुड रोड से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी के उद्देश्य से फैक्ट्री में घुसकर चौकीदार व गार्डो के साथ मारपीट कर चोरी कर भाग जाने के सम्बन्ध में वादी श्री हशमे आलम पुत्र इस्लाम निवासी 98 विकासपुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 200/2023 धारा 382 भादवि पंजीकृत कराया गया । उक्त मुकदमे में थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.12.2023 को अभियुक्त आमिर पुत्र साबिर अली निवासी गली नं0 06 बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड व अमित पुत्र अमलेश निवासी एफ 1 मधुवन थाना बापूधाम जनपद गाजियाबाद को व अभियुक्त मुजाहिद पुत्र ताहिर निवासी बैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड व सिराजुद्दीन पुत्र बाबू निवासी एम.एम. पब्लिक स्कूल के पास समरगार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को नरहाडा जंगल से मय मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी ।  अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलामखाकी
www.salamkhaki.com

पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन किया गया

आज शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम,मेरठ के बीएड विभाग के द्वितीय वर्ष (सत्र- 2022-24) की छात्राओं को अनिवार्य सत्रीय गतिविधि सामुदायिक कार्य के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंजू सिंह की अध्यक्षता में डॉ आशीष पाठक, प्रभारी सामुदायिक कार्य, ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण उसकी आवश्यकता एवं महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में सामुदायिक कार्य के अंतर्गत छात्राओं ने 100 से अधिक पौधों का रोपण किया एवं सत्र भर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली ।सामुदायिक कार्य के सफल आयोजन में  डॉ. मंजू रानी, डॉ. पारुल मालिक, डॉ.दीपा गुप्ता, डॉ रतन सिंह एवं डॉ गौरव कुमार का विशेष योगदान रहा।
www.salamkhaki.com
#सलामखाकी
#salamkhaki
8010884848

प्रिया पाल, काजल, मुस्कान, अक्सा एम ए प्रथम वर्ष, विशाखा एवम मानसी बी ए प्रथम वर्ष ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में आज समाजशास्त्र विभाग में विभागीय परिषद के तत्वावधान में क्विज (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक एवम स्नातकोत्तर की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।  प्रतियोगिता में समाजशास्त्र एवम समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। कुल 5 टीमें बनाई गई। जिसमें टीम (ए) ने (प्रिया पाल, काजल, मुस्कान, अक्सा एम ए प्रथम वर्ष, विशाखा एवम मानसी बी ए प्रथम वर्ष ) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । टीम (डी) की छात्राएं आंकाक्षा सैनी व टिंकल बी ए प्रथम वर्ष, लक्ष्मी, इकराम, आशा रानी एम ए प्रथम वर्ष, ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्राओं व प्रतिभागी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने बधाई दी। प्रतियोगिता का आयोजन , डॉ गीता चौधरी के नेतृत्व में किया गया। विभागाध्यक्ष  प्रो o लता कुमार एवम सहायक प्रोफेसर मनीषा भूषण का सराहनीय योगदान रहा।
www.salamkhaki.com
#salamkhaki
#सलामखाकी
8010884848

एनसीसी इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

आज श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रोड सेफ़्टी क्लब और एनसीसी इकाई द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में  किया गया। एनसीसी इकाई द्वारा रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में ‘सड़क सुरक्षा अभियान की आवश्यकता’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण विषय बताते हुए इस संदर्भ में जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह  ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियम को सभी को समझाने के लिए कहा और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कॉरपोरल नेहा ने, द्वितीय स्थान कैडेट दीपा पाल ने और तृतीय स्थान कैडेट सुनयना ने प्राप्त किया। सार्जेंट पूजा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. अलका चौधरी, सहायक प्रोफ़ेसर-रसायन विज्ञान तथा डा. मनीषा भूषण, सहायक प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र रहे। एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को अपने परिजनों व पड़ोसियों, मित्रों तथा रिश्तेदारों को भी सड़क सुरक्षा के नियम अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों सहित 35 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। डा० लता कुमार
www.saamkhaki.com
#salamkhaki
#सलामखाकी
8010884848


सड़क सुरक्षा में जनमानस की भूमिका", प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता किया

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 22.12.2023 को क्रांति रेंजर्स टीम के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता का विषय था "सड़क सुरक्षा में जनमानस की भूमिका"। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।
निर्णायक प्रोफेसर लता कुमार एवं प्रोफेसर मोनिका चौधरी के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में अर्चना बी एड प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, गरिमा पाल बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं ईशा सिंह बी ए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह जी ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्राओं को बधाई दीएव यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ताकि भविष्य में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके तथा सड़क सुरक्षा अभियान के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेI निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर लीडर प्रो.अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया।
#salamkhaki
www.salamkhaki.com
8010884848

राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में बताया।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणित के जादूगर श्री रामानुजन जी को माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं कुमारी अनु रानी एवं कुमारी लक्ष्मी ने राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता है।के बारे में बताया। बीएससी की छात्राएं कुमारी सिमरन कुमारी खुशी गुप्ता कुमारी रिया एवं कुमारी शिवानी ने श्री रामानुजन जी द्वारा दिए गए गणित के सूत्रों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर  अंजू सिंह जी ने श्री रामानुजन जी के जीवन एवं उनकी गणित को पढ़ने की शैली से बच्चों को सीखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ज्योति चौधरी, डॉ राजीव, डॉ वैभव शर्मा, डॉ डेजी वर्मा, डॉ सोशल एवं डॉ सुशील उपस्थित रहे।
www.salamkhaki.com
#salamkhaki
8010884848

केंद्र सरकार के अभियान ‘विकसित भारत @2047’ की जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन

श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा शासन के विविध अभियानों के अन्तर्गत आज रैली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में  किया गया। सर्वप्रथम केंद्र सरकार के अभियान ‘विकसित भारत @2047’ की जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम सेक्टर दो से होकर सेक्टर चार होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट लता कुमार ने किया। रैली में कैडेट्स ने जागरूकता नारों को तख़्ती पर लिख कर नारे लगाते हुए जनसम्पर्क किया तथा लोगों को सरकार की विकसित भारत योजना से अवगत कराया तथा अभियान की सफलता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. अनीता गोस्वामी. डा. सत्यपाल सिंह राणा, डा. गौरी सहित अंडर ऑफ़िसर अन्नू रानी, सार्जेंट पूजा, कॉरपोरल नेहा, लांस कोरपोरल शिवानी, फ़रहा, कैडेट अंशु सहित 35 कैडेट्स ने सहभागिता की।
www.salamkhaki.com
#salamkhaki
8010884848

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद I

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हासिम खान पुत्र जरीफ अहमद निवासी मकान न0 54 बार्ड 12 कालन्दर चौक थाना किला जिला पानीपत हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया I जिसके कब्जे से चार गत्ते की पेटी ( कुल 120 पैकेट BLACK CAT पटाखे जिनमे कुल 720 पीस BLACK CAT पटाखे ) बरामद हुए । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 435/23 धारा 5  व 9 (B) 1 (b) विस्फोटक अधि0 1884 पंजीकृत किया गया । अभि0के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त अदद तमन्चा मय एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त शब्बीर पुत्र स्व0 सुभराती नि0 म0नं0 37 गली नं0 8 रसीदनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ मय एक अदद नाजायज तमन्चा व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ सैक्टर 4 माधवपुरम मे पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0स0 434/2023 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया है। । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना ब्रहमपुरी पर विधिक कार्यवाही की गयी है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना नौचन्दी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ थाना नौचंदी जनपद, क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी के नेत्तृव मे थाना नौचन्दी पर मोबाइल लूट की घटनाओ के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0स0 623/18 धारा 392 भादवि व मु0अ0स0- 634/18 धारा 392 भादवि मे वाँछित चल रहे, अभियुक्त अथर पुत्र इमरान निवासी गुदडीबाजार छत्ता अनन्तराम थाना कोतवाली जनपद मेरठ को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शोहराब बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व मे अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर मोबाइल लूट की काफी घटनाओ को अंजाम दिया गया है। सहअभियुक्त को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना नौचन्दी पर विधिक कार्यवाही की गयी हैं ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा शातिर चोर मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार।

मेरठ थाना लाल कुर्ती पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. शाहरुख पुत्र इस्लामुददीन निवासी झुग्गी बडा बाजार रजबन थाना सदर बाजार मेरठ 2. आलम पुत्र अनीस निवासी 77 बैंक स्ट्रीट थाना लालकुर्ती द्वारा वादी के घर में घुसकर अलमारी तोडकर आर्टिफिशल ज्वैलरी 3 जोडी पाजेब,1 जोडी हाथ के कडे ,दो जोडी छोटे कडे, 1 हाथ का कडा , 4 पाजेब, 2 जोडी बिछवे सभी ज्वैलरी आर्टिफिशियल चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निर्देशन में थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहरुख पुत्र इस्लामुददीन निवासी झुग्गी बडा बाजार रजबन थाना सदर बाजार मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 2 जोडी कडे आर्टिफिशियल पीली धातु व 4 बिछवे आर्टिफिशियल सफेद धातु बरामद किया गया है। अभियुक्त का अन्य साथी आलम उपरोक्त मौके से भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना लालकुर्ती पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ थाना पल्लामपुरम पुलिस को वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मोदीपुरम ठेके के पास बन्द पडे पेट्रोल पंप में बाईस्तवा अभियुक्तगण 1. बबलू पुत्र बलधारी निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ 2. संदीप पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा वादी के भाई की हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 267/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के सफल अनवारण हेतु क्षेत्राधिकारी दौराला के निर्देशन में थाना प्रभारी पल्लपुरम द्वारा दिनांक 12.12.23 को साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 1. बबलू पुत्र बलधारी निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ 2. संदीप पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ के नाम प्रकाश में आये है। जिसमें अभियुक्त संदीप पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ को दिनांक 12.12.23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त बबलू पुत्र बलधारी को मुखविर की सूचना पर जटौली फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना पल्लपुरम पर विधिक कार्यवाही की गयी है। ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना परतापुर पुलिस व स्वाट टीम मेरठ द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं लूटी गयी थार गाड़ी बरामद।

मेरठथाना परतापुर क्षेत्र अंतर्गत रिठानी क्षेत्र के यूको बैंक के पास से थार गाड़ी की लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 480/2023 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है। आज दिनांक 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर की टीम व स्वाट टीम प्रभारी श्री संजय पाण्डे की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त अभिजीत उर्फ सागर पुत्र ब्रह्म सिह निवासी दतियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड को मय लूटी गई थार गाड़ी नं0 की बरामदगी सहित महरौली बम्बा से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरूस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिजीत के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।



मेरठथाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आर्यन पुत्र सोराज सिहं निवासी कुएं वाली गली नई बस्ती लल्लापुरा थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ को 22 पाउच करीना मार्का अवैध देशी शराब के साथ समय करीब 16.40 बजे मेवला पुल के नीचे हापुड रेलवे लाईन से जी जी फार्म के पीछे को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 487/23 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।  (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ थाना लोहियानगर पर दिनांक 08.12.2023 वादी द्वारा प्रार्थना पत्र थाना क्षेत्र में फफूडा के पास पीपलीखेडा मार्ग पर एक अज्ञात महिला अचेत अवस्था में होने के सम्बन्ध में दिया। उक्त सूचना पर थाना लोहियानगर पुलिस मौके पर पहॅची एवं अज्ञात महिला को चिकित्सा हेतु मेडिकल कालेज मेरठ भेजा गया, जहॉ पर डाक्टरो द्वारा अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। उक्त अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु द्वारा सोशल मीडिया व थाना क्षेत्र में आसपास रहने वाले लोगो को फोटो दिखाकर शिनाख्त का प्रयास किया। दिनांक 10.12.2023 को विजय सिंह पुत्र स्व0 बेगराज सिंह निवासी काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ नें अपनी पत्नी माया देवी के रुप में पहचान की थी। मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 178/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान दीपक पुत्र राम किशन ग्राम मौहम्मद लालापुर थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 35 वर्ष से पूछताछ की गयी, तो दीपक उपरोक्त द्वारा बताया कि मैं, माया देवी उपरोक्त को पहले से जानता था तथा मेरी माया देवी से फोन पर बात होती थी।  दिनांक 08.12.2023 को मैने तथा माया देवी नें कुटी चौपला पर शराब पी थी, उसके बाद हम दोनो ओ0के होटल रोहटा रोड पर गये थे। जब मैं, माया देवी उपरोक्त को छोडने आ रहा था, तो मेरा माया देवी से कुटी चौपले पर झगडा हो गया गया और मैने माया देवी के साथ  मारपीट कर उसको अचेत अवस्था में फफूडा कट पर फेक दिया था। अभियुक्त दीपक उपरोक्त के विरूद्व थाना लोहियानगर पर विधिक कार्यवाही की गयी है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना परतापुर पुलिस द्वारा 20 अदद नफप्रा (अल्प्राजोलम) गोली के पत्ते मय एक अदद आधार कार्ड व 70,250/- रूपये सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ थाना परतापुर पुलिस द्वारा काशीराम कालौनी के गेट के पास से अभियुक्त फारूख उर्फ फर्रू पुत्र सत्तार उम्र 25 वर्ष निवासी मदीना कालौनी मस्जिद के सामने लिसाडी गेट थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ हाल पता काशीराम कालौनी थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 20 अदद नफप्रा (अल्प्राजोलम) गोली के पत्ते (प्रत्येक में 10 गोली कुल 200 नशीली गोलियां रंग गुलाबी) मय एक अदद आधार कार्ड व 70,250/- रूपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 479/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना परतापुर पुलिस द्वारा लूट/डकैती का प्रयास करने वाले तीन अभि0 गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 चाकू व उपकरण बरामद ।

 मेरठथाना परतापुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लूट डकैती का प्रयास  करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तारअच्छरौण्डा में गुल्ला फेक्ट्री से करीब 150 मीटर आगे लूट/डकैती करने की फिराक मे खडे तीन नफर अभियुक्त 1. शादाब पुत्र अपसरुन निवासी ग्राम नरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर 2. धर्मेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी कताई मिल शिवनगर थाना परतापुर मेरठ 3. जितेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी कताई मिल शिवनगर थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से एक लोहे की बारी, एक लोहे की पत्ती व एक पेंचकस व एक प्लास व एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व दो चाकू नाजायज बरामद किये गये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 475/23 धारा 398/401 भादवि व 3/4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है 
(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
www.salamkhaki.com 

मेरठ थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा अवैध तमंचे सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।

मेरठ थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर  अभियुक्त दानिश पुत्र अख्तर नि0 गली नं0 01 गणेशपुरी शकील सुनार के पीछे खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष  मय एक नाजायज तमन्चा के साथ खत्ता रोड कमल मास्टर की दुकान के पास  से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 427/2023 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
दानिश पुत्र अख्तर नि0 गली नं0 01 गणेशपुरी शकील सुनार के पीछे खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष  
*बरामदगी का विवरणः-*
एक तमन्चा नाजायाज 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह  थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 अरुण कुमार  थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- का0 2228 पंकज कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com

मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा सलमान गैंग गिरोह के लिये रंगदारी मांगने तथा गिरोह के लिये काम करने वाले गैंग का एक शातिर सदस्य पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद

मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा सलमान गैंग गिरोह के सदस्य सावेज पुत्र दिलशाद निवासी मूल निवासी 778 पीर मौहल्ला तहसील व जिला हापुड वर्तमान पता ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ द्वारा मांगी गयी फिरोती के सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ पर मु0अ0सं0 644/23 धारा 147/386/506/120B भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगण द्वारा रंगदारी मांगे जाने से जनता में भय का माहौल व्याप्त था । सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त सावेज उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 04/05-12-2023 की रात्रि में पुलिस बजौट रोड पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लगी हुयी थी कि तभी अभियुक्त सावेज उपरोक्त अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल से आया और पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्तगण को रोकने का प्रयास किया गया कि तभी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अभियुक्त साबेज उपरोक्त द्वारा सीधा फायर किया गया जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बची कि तभी पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुये तरीके से अपने बचाव में फायर किया गया जिससे अभियुक्त सावेज उपरोक्त के पैर में गोली लगने से अभियुक्त सावेज उपरोक्त गिर गया जिसको समय रात्रि करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा सहअभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे मौके से भाग गये इस घटना के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ पर मु0अ0स0 661/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । 
(मनीष सिंह संवादाता)
#8010884848

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा विक्की हत्याकांड का सफल अनावरण, एक अभियुक्त आलाकत्ल तंमचे मय कारतूस सहित गिरफ्तार।

मेरठथाना ब्रह्मपुरी पर वादी रिंकू शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी ई 502 ग्रीन विलेज सुपरटेक थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ द्वारा थाना ब्रहमपुरी पर लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात द्वारा वादी के घऱ में घुसकर वादी के छोटे भाई विक्की शर्मा की गोली मार हत्या कर गयी है। तहरीर के आधार पर थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0सं0-422/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के कुशल नेत्तृव में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर एसओजी टीम मय थाना ब्रह्मपुरी स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में हत्याकाण्ड में मुकदमावादी का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 05.12.2023 को एसओजी टीम मय थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा अभियुक्त रिंकू शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी ई 502 ग्रीन विलेज सुपरटेक थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय 03 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज (आलाकत्ल) बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*घटनाक्रमः-* अभियुक्त रिंकू उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रिंकू द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि परिवार में मेरे छोटे भाई विक्की और मेरे बीच प्रॉपर्टी को लेकर कलह थी। आय दिन आपस में झगड़ा होता रहता था। विक्की कई बार मुझे जान से मारने की धमकी देता था। दिनांक 03.12.2023 की दोपहर में मेरा और विक्की का झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर मेरे पास पहले से रखे तमंचे से मैंने विक्की के गोली मार दी। पहले मैंने एक गोली मारी विक्की बच न जाए इसलिए मैंने लगातार चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद तमंचे को एक सफ़ेद बैग में रखकर मैंने अपने वर्कशॉप में खड़े ट्रक में छुपा दिया। 
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848