Advertisement

मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया

 


सिरसा-27 फरवरी......... पुलिस  अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने मोबाइल छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सिकंदर पुत्र रणजीत सिंह निवासी देसू जोधा व जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र जगतार सिंह निवासी सुकलाडी, तलवंडी साबो ,जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई । 

कालांवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने बीती 7 फरबरी 2022 को कालांवाली क्षेत्र से एक  मोबाइल छीना था । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को कालांवाली क्षेत्र से काबू कर छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ में लूटपाट की अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है



No comments:

Post a Comment